*प्रेस विज्ञप्ति* *हम साथ साथ है ग्रुप दाऊ बाड़ा तालाब राधिका नगर वार्ड सुपेला भिलाई में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस* – संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री निर्मल पौरिया साहब के द्वारा संस्था के सभी सदस्यों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया !




हम साथ साथ है ग्रुप विगत पांच सालों से गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम करते आ रहे हैं उनके द्वारा उपस्थित बच्चों, बड़े, एवं माता बहनों को प्रभात फेरी निकल कर , मिठाई व स्वल्पाहार का वितरण किया गया एवं सांय काल में देशभक्ति आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम किया गया !हम आपको बताना चाहते है कि इस सामाजिक संस्था हम साथ साथ है ने दाऊ बाड़ा तालाब को एक तरह से स्वक्ष रखने हेतु एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी महती भूमिका अदा की है जो एक मिसाल है !समिति के सदस्यों के सहयोग से यह तालाब आने जाने वालों, रहवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है !नगर पालिका निगम भिलाई कि नीतियों के अनुरूप यहां सदस्यों ने लगातार बेहद अच्छे कार्य किए हैं!सदस्यों ने इस गणतंत्र दिवस पर सभी जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी !अमिताभ भट्टाचार्य निवासी ,राधिका नगर भिलाई

