Friday, April 18, 2025
spot_img
32.7 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogथैंक यू भिलाई कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भिलाई बिरादरी...

थैंक यू भिलाई कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भिलाई बिरादरी ने लगाई सद्भावना दौड़, भिलाई को दिया धन्यवाद

*प्रेस विज्ञप्ति* – *थैंक यू भिलाई कार्यक्रम में भिलाई वासियों ने मिलकर जयघोष करते हुए भिलाई को दिया धन्यवाद* – हजारों कि संख्या में भिलाई बिरादरी ने लगाई सद्भावना दौड़,भिलाई नव रत्न एवं कई समाज से जुड़े अनुकरणीय कार्य करने वाले लोग व समाज सेवी संस्था सम्मानित किया गया !

भिलाई के उन महान विभूतियों का सम्मान किया गया जो अपने अपने क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे है इनमें 2025 भिलाई रत्न सम्मान चिकित्सा में डॉ के गुरुनाथ, शिक्षा श्री संजय ओझा, खेल में आर एन बैनर्जी, उद्योग में विजय गुप्ता , महिला शसक्तिकरण में श्रीमती डिम्पल कौर , पर्यावरण में द्वारका प्रसाद , जन-जागरण में अजय भसीन, साहित्य में श्रीमती संतोष झांझी, कला एवं संस्कृति क्षेत्र में पं सुधाकर राम भाऊ शिवलीकर जिन्होंने भिलाई का गौरव बढ़ायें , उन्हें शपथ फाऊंडेशन भिलाई व्दारा नवरत्नों को सम्मानित कर शपथ फाऊण्डेशन (संस्था) अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है ।

सम्मान के कड़ी में भिलाई गौरव से भालचंद्र शेगेकर, कला में सुश्री स्मिता तांडी, महिला सशक्तिकरण में , अश्वन सोनवानी को खेल में व अभिषेक अग्रवाल को सम्मानित किया गया ! इसके ठीक बाद छत्तीसगढ़ी सर्व समाज , सिख समाजगतका टीम ,सिख युवा समिति,गुजराती समाज,सेक्टर 6 कालीबाड़ी बंगाली समाज,उत्कल समाज,महाराष्ट्र मंडल हुडको,आंध्र समाज,पदमाशाली संस्था ,प्रज्ञा सेवा समिति कुर्सीपार,.कँवर समाज सेवा समिति,सुआ नृत्य समूह,राउत नाचा समूह,पंथी समूह गनियार,स्केटिंग टीम भिलाई,केरला समाजम,ब्रह्माकुमारी संस्था,एथलीट संघ भिलाई,ब्राह्मण समाजसाल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गयासद्भावना दौड़ में भिलाई वासियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया !पूरे समय मिनी भारत का परिदृश्य जैसे मानो श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी, उत्तर से लेकर दक्षिण पूरा माहौल भिलाई में उतर आया था , लोग विभिन्न वेशभूषा में अपने अपने राज्यों का परिधान पहनकर नृत्य कर रहे थे , और यह सब मानो लोगो ने अपनी इच्छा से बढ़चढकर किया ,ऐसा लग रहा था ! कार्यक्रम के दौरान स्वयंसिद्धा समूह की प्रस्तुति सेक्टर-1 से सेक्टर-9 “भिलाई की बहू की कहानी” नामक नाटक में 40 महिलाओं ने भाग लिया, मंचन किया गया । जिसको आए अतिथियों एवं भिलाई वासियों ने खूब सराहा ! Thank You Bhilai के सेल्फी जोन में लोगों का तांता लगा था , और लोगों ने विशाल बोर्ड पर अपने अपने हस्ताक्षर कर मानो एक Thank You Bhilai का इतिहास रच दिया !कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल , एन के बन्छोर ,विपिन गिरी ईडी, बी एस पी, अशोक कुमार पंडा, ई डी फाइनेंस, बी एस पी, पंकज त्यागी महाप्रबंधक फेरो स्क्रैप निगम भिलाई उपस्थित थे ! कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक में पुरुषोत्तम देवांगन, प्रभंजय चतुर्वेदी, इंद्रजीत सिंह , राधेश्याम बारले, राजेंद्र प्रसाद ओल्पियाड, रजनी रजक, परविंदर सिंह इत्यादि उपस्थित थे ! अशोक गुप्ता अध्यक्षशपथ फाउंडेशन भिलाई

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular