प्रेस विज्ञप्ति भिलाई पावर हाउस ओवर ब्रिज हादसे के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए -राजेंद्र ताम्रकार भिलाई नगर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र ताम्रकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूर्व में कांग्रेस के नेताओं के द्वारा भिलाई पावर हाउस ओवरब्रिज पर से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग कलेक्टर दुर्ग एवं जिला पुलिस अधीक्षक तथा डीएसपी यातायात दुर्ग भिलाई को ज्ञापन देकर की गई थी फलस्वरूप सेक्टर वन के ओवर ब्रिज से पहले मुर्गा चौक पर उक्त पुल पर यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है एवं उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही करने का एक बैनर लगाकर इति श्री कर लिया


जिसके कारण आज इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई अगर पत्र को संज्ञान में लेकर ओवरब्रिज से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाकर पालन कराया जाता तो यह हादसा कदापि नहीं हो पाता इसलिए लापरवाही करने वाले यातायात विभाग के जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इसी तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि अमीरचंद अरोरा और भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य लल्लन तिवारी ने भी इस हादसे के लिए यातायात पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग आईजी दुर्ग एवं कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग से की है ताकि इस तरह की दोबारा गलती ना हो सके तथा ओवरब्रिज के दोनों ओर भारी माल वाहक ऊपर न आ सके इसके लिए कम ऊंचाई वाला बेरियर लगाने की मांग की है क्योंकि वर्तमान समय पर जो बैरियर लगाया गया है वह काफी ऊंचाई पर है


जिसके कारण भारी वाहन ओवरब्रिज पर आसानी से फर्राटे से दौड़ रही है समय एवं डीजल बचाने के लिए उक्त प्रतिबंध उक्त ओवहर ब्रिज से भारी वाहनों का निरंतर आवागमन होते रहता है क्योंकि उक्त ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग 30 वर्ष पहले हुआ था और जो अभी जर्जर भी हो चुका है इसलिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है परंतु बड़े अधिकारियों के आदेशों का धज्जियां उड़ाई जा रही है जो की एक गंभीर मामला है। कांग्रेस के नेताओं ने इसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री तथा आई ,जी दुर्ग को ज्ञापन भेज कर तत्काल भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने एवं दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो सके और आम नागरिक भी सुरक्षित तरीके से ओवरब्रिज से आवागमन कर सके। भवदीय राजेंद्र ताम्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग
