(बाबा बागेश्वर की शरण में पहुँच अपने ,मित्रो के साथ किया दर्शन, सर्व प्रथम बालाजी हनुमान जी के दर्शन किए। उनकी पूजा अर्चना की।आज बागेश्वर धाम सरकार पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन का अंग वस्त्र भेंट कर ,आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस शुभ अवसर पर हिंदू समाज को एकजुट करने एवं एकता बनाए रखने के उद्देश्य से हर साल भिलाई में होने वाले हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विशेष धार्मिक कार्यक्रम “एक शाम श्रीराम – खाटू श्याम के नाम” कार्यक्रम की जानकारी दी ,व मार्गदर्शन प्राप्त किया ।साथ ही पूज्य Baba Bageshwar Dham Sarkar जी को हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में भिलाई आगमन के लिए सादर आमंत्रित किया । @जय श्रीराम! जय बागेश्वर धाम!


