Saturday, April 12, 2025
spot_img
30.1 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeBlogबाबा की बारात से पहले संगीत संध्या में झूमे भक्त, शहनाज की...

बाबा की बारात से पहले संगीत संध्या में झूमे भक्त, शहनाज की गाने ने बनाया माहौल, दया सिंह समेत सभी श्रद्धालुओं ने किया बाबा की भक्ति का रसपान🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

*बाबा की बारात से पहले संगीत संध्या में झूमे भक्त, भजन स्वर सम्राट शहनाज अख्तर की गाने ने बनाया माहौल, दया सिंह समेत सभी श्रद्धालुओं ने किया बाबा की भक्ति का रसपान*- *26 को निकलेगी बाबा की बारात, उससे पहले बन गया माहौल…*- *खुर्सीपार दुर्गा मैदान में भजन संध्या का आयोजन…*- *मेयर नीरज पाल समेत गणमान्य राजनेता हुए शामिल*…*भिलाई.* बाबा की बारात निकलेगी 26 फरवरी को। यह सबसे बड़ी बारात होगी मध्यभारत की। जिसमें भूत-पिशाच के रूप में देशभर के कलाकार शामिल होंगे। बारात से पहले 23 फरवरी को संगीत संध्या का आयोजन किया गया।

इस संगीत संध्या में हिंदू भजन सम्राट शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुति दी। शहनाज के भजन को सुन माहौल बन गया। खुर्सीपार दुर्गा मंदिर पंडाल में यह आयोजन हुआ। आयोजक बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि इसमें भिलाई मेयर नीरज पाल ,महेश वर्मा बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रमोद सिंह संसाद प्रतिनिधि सरिता बघेल अन्य पार्षद शामिल हुए।

उनके अलावा शहर के गणमान्य राजनेता भी शरीक हुए। दया सिंह ने बताया बाबा के भजन में देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहें। कुर्सियां खाली नहीं थी। खड़े होने तक जगह नहीं थी। इस आयोजन में शहरवासियों के अलावा आसपास के लोग पहुंचे। *बाबा की बारात में देखने को मिलेंगी ये झांकी…*- आंध्रप्रदेश: श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुती होगी। – श्री महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल विशेष प्रस्तुती। – केरल प्रदेश- हनुमान भगवान का विशाल रुप, हंश पक्षी नृत्य डांस 2 लोगों द्वारा, शिव भगवान बूढ़ा नृत्य टीमों द्वारा होगा। – छत्तीसगढ़- भजन सम्राट दूकालु यादव की संगीतमय प्रस्तुती।- जबलपुर द्वारा ग्यारह विशाल झांकीयाँ भोले बाबा के दुल्हे के रुप मे दर्शन, समुन्द्र मंथन करते हुए देव दानव।- बस्तर का कोया नृत्य की 40 लोगों के टीम द्वारा प्रस्तुती होगी। – प्रकाश वैष्णव आर्ट राजनांदगांव व चिखली द्वारा भोलेनाथ द्वारा विषपान करते हुए नीलकंठ स्वरुप मनमोहक झांकी होगी।- कृष्ण नरकासुर वध 35 फीट की झांकी, पताल लोक में नाग लोक का प्रनमोहक श्य, नरसिंग अवतार की विशाल झांकियां, राम दरबार कृष्णलीला, गणेश जी ठारा शुभ लाभ का जन्मदिवस मनाते हुए अदृभुमत दृश्य। – बस्तर की भव्य मनमोहक झांकी- छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से 21 झांकिया जिसमें 4000 से ज्यादा लोग राम रावण, विभीषण, भुत, पिसाच, राक्षसगण ठारा बाबा की बारात में नाचते गाते मनमोहक दृश्य झांकी स्वरुप। – – पावर जोन डी.जे. (राजनांदगांव वाले), हर्ष डी.जे., शारद डी. जे., कुलवंत डी.जे., धन्‍नु बैण्ड धमाल पार्टी, शारद बैण्ड, दुर्गा बैण्ड पार्टी एवं राजस्थान के आतिशबाजी की विशेष प्रस्तुती। – उत्तर प्रदेश की अखाड़ा की टीम, पंजाब से भांगड़ा की टीम उपस्थित रहेगी।- – धन्‍नु धुमाल नंदी स्वरुप विशाल बैंड, भिलाई, श्री निवास बैंड एण्ड धुमाल l- इस आयोजन मे मुख्य राकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, विजेंद्र मिस्र, प्रशांत कुमार, गौरव गोरघाटे ,रंजीत सिंह ढिलन,प्रदीप सोनी, रोकी साहू, बेनू साहू, आशीष चंद्राकर, प्रदीप वर्मा संतोष चौहान, ओम प्रकाश सिंह ,श्रीधर राव रहे l हर हर महादेव l

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular