सुपेला टीआई राजेश मिश्रा एवं भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने कल्याण कॉलेज के जर्नलिज्म के छात्र शिवराज ताम्रकार को लाल जूता और सफारी पहने के कारण जेल भेजने की दी धमकी : 1 मार्च को कल्याण कॉलेज परिसर में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम चल रहा है इसी बीच सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा और भिलाई नगर csp सत्य प्रकाश तिवारी वीआईपी ड्यूटी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में लगा हुआ है जहां पर उन्होंने शिवराज ताम्रकार को देखकर अपने पास बुलवाया कॉलेज परिसर में ही और धमकाया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद में तुम्हें जेल भेज देंगे तुम लाल जूता और सफारी पहनकर अपनी जगह पर घूम रहे हो हम आप सबको बता दें कि पूर्व में शिवराज ताम्रकार के द्वारा इन दोनों अधिकारियों पर शिकायत दर्ज कराया जा चुका है जिसकी जांच मानव अधिकार आयोग रायपुर द्वारा किया जा रहा है क्या एक आम आदमी या पत्रकार या छात्र लाल रंग का जूता और सफारी पहन कर कॉलेज नहीं आ सकता है क्या व्यक्ति शिवराज ताम्रकार ने शिवराज टाइम्स का आई कार्ड और कल्याण कॉलेज का आई कार्ड साथ में पहन रखा है इन दोनों अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग होकर पूर्व में सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी पहले ही दे चुके थे इन अधिकारियों द्वारा शिवराज ताम्रकार को फिर से सार्वजनिक जगह पर धमकाया जा रहा है कृपया उच्च अधिकारी पुलिस के एवं गृह मंत्री महोदय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि इस शिवराज ताम्रकार द्वारा दिए गए शिकायत पत्र की जांच करते हुए इन पुलिस अधिकारियों पर नियोजित कार्रवाई की जाए