Thursday, April 17, 2025
spot_img
33.1 C
Delhi
Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeBlogशिवराज टाइम्स पाटन न्यूज़- देवांगन समाज के कुल देवी माँ परमेश्वरी महोत्सव...

शिवराज टाइम्स पाटन न्यूज़- देवांगन समाज के कुल देवी माँ परमेश्वरी महोत्सव में शामिल हुऐ सांसद विजय बघेल🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

*देवांगन समाज के कुल देवी माँ परमेश्वरी महोत्सव में शामिल हुऐ सांसद विजय बघेल**पाटन*

नगर देवांगन समाज पाटन के तत्वाधान में मां परमेश्वरी महोत्सव का कार्यक्रम देवांगन समाज भवन पाटन में किया गया। जहा सांसद विजय बघेल जी ने मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर मां परमेश्वरी से आशीर्वाद मांगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथिदुर्ग सांसद विजय बघेल,अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्ग, विशेष अतिथि योगेश निक्की भाले अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, चंद्रप्रकाश देवांगन पार्षद वार्ड क्रमांक 01, केवल देवांगन पार्षद वार्ड क्रमांक 11 के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

समाज के गौरव सी जी पी एस ,सी ,में चयनित स्वजातीय अधिकारियों एवं नगर गौरव सम्मान से पत्रकार संतोष देवांगन का सम्मान सांसद विजय बघेल के कर कमल से किया गया।इस दौरान समाज के द्वारा सांसद विजय बघेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि 30 साल से आप सभी का प्यार दुलार मुझे पाटन की जनता देती आई है और इसी पाटन से मुझे विधायक फिर दुर्ग लोकसभा सांसद बनाया देवांगन समाज का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि देवांगन समाज के कार्यक्रम में मुझे आने का अवसर मिला. सामाजिक रूप से मां परमेश्वरी के आशीर्वाद से आपके समाज का बेटा निक्की भाले नगर अध्यक्ष बने हैं। इस अवसर पर पार्षद नेहा बाबा वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष बलदाऊ भाले, उपाध्यक्ष अनिल भाले , सचिव सालिक देवांगन, राजा देवांगन, छोटे लाल, कौशल देवांगन केवल देवांगन, महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति देवांगन , सेवती देवांगन पूर्णिमा देवांगन , ललित देवांगन , विनोद देवांगन,भागेश देवांगन,कमल देवांगन,सालीक देवांगन, बलराम देवांगन, प्रमोद देवांगन,जानकी देवांगन , कुंती देवांगन ,सूप्रिया देवांगन सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular