शिवराज टाइम्स रायपुर न्यूज़ – कृष्णा पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस डिवाइडर, पेड़ और बिजली खंबा तोड़ते हुए पलटी…, स्कूल प्रबंधन लापरवाह , मौके से ड्राइवर और कंडक्टर फरार…., स्कूली बसों के मेकेनिकल जांच और ड्राइवरों पर खड़े हुए कई बड़े सवाल…



*राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया. विधानसभा रोड में कृष्णा पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस डिवाइडर, पेड़ और बिजली खंबा तोड़ते हुए नाली में जा पलटी. ये पूरा मामला विधानसभा थाना इलाके का है। स्कूल संचालक आशुतोष त्रिपाठी का बताया जा रहा है बस स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी, इस दौरान बस में कंडक्टर और ड्राइवर ही सवार थे. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है, वही मौके से ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले: *इस तरह के हादसों से स्कूली बसों के मेकेनिकल जांच और ड्राइवरों पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे है।**राहत की बात यह रही कि स्कूल बस में कोई बच्चे सवार नहीं थे, केवल ड्राइवर और कंडक्टर ही सवार थे. वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. वहीं इस दुर्घटना ने स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्रा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. देखना यह होगा कि स्कूल प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है।*


देखें वीडियो किस तरह बस पलटी हुई है निकालने के लिए लगा हुआ है क्रेन