*परीक्षा का समय* – देखे बच्चों के पालक किस तरह अपने बच्चों को वाहन बिना हेलमेट ⛑️ के जी ई रोड पर घर से स्कूल जाने के लिए जाने देते है आज स्वक्षता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने शिवराज टाइम्स को यह तस्वीर देते हुए प्रशासन को अवगत कराने कहा कि किस तरह से एक बाइक पर तीन तीन सवारी , बिना हेलमेट ⛑️ के बच्चे घर से स्कूल हेतु निकले ,और तो और जी ई रोड दुर्ग रायपुर मेन रोड पर तेज गति से वाहन चलाते दिखे , तो अपने आप को इनका तस्वीर लेते नहीं रोक सके!वे चाहते है कि पालक इस पर विशेष रूप से ध्यान दे , कि बच्चे ऐसा बिलकुल ना करे

, उन्होंने कहा कि पालक बचपन से बच्चों को बड़े ही मेहनत व अपना सब कुछ लगा कर बड़ा करते है और ऐसी गलती कर बच्चे अपने जान पर खेलते है यह कहा तक सही है क्या जान इतनी सस्ती हो गई है !उन्होंने कहा कि स्कूल कालेज प्रबंधन को भी चाहिए कि नियमो को नहीं पालन करने वालो को दंड दे, कठोर नियम बनाए, जिससे विद्यार्थी नियमोंका पालन करे और हम मिलकर लोगों की कीमती जान बचा सके!अमिताभ भट्टाचार्य स्वक्षता ब्रांड एंबेसडर भिलाई 9109833227
