शिवराज टाइम्स भिलाई न्यूज़ 🚩 जय श्री राम! जय श्री खाटू श्याम! 🚩हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर भव्य “एक शाम श्री राम-खाटू श्याम के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


जिसमे जयपुर की पावन भूमि से पधार रहे हैं युवा भक्तों में प्रसिद्ध भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी, जो अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से समां बांध देंगे और भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर देंगे।✨ तो आइए, मिलकर स्वागत करें हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का और इस भक्तिमय संध्या के साक्षी बनें।🙏 आप सभी राम भक्तों व श्याम प्रेमियों को सादर आमंत्रण हैं ! 🙏📅 दिनांक: 31 मार्च, सोमवार 2025⏰ समय: सायं 7:00 बजे से📍 स्थान: सेक्टर-7, बीएसपी स्कूल ग्राउंड, भिलाई (छ.ग.)

