Friday, April 4, 2025
spot_img
33.1 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeBlogदुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल से मंडी बोर्ड निधि से...

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल से मंडी बोर्ड निधि से जनकल्याण के लिए 2 करोड़ 91 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति 🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

*प्रेस विज्ञप्ति* दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल से मंडी बोर्ड निधि से क्षेत्र वासियों के जनकल्याण के लिए 2 करोड़ 91 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान कियादुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र में मंडी बोर्ड निधि से 2 करोड़ 91 लाख 97 हजार रुपए विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है

दुर्ग ग्रामीण// दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों में सीसी रोड़, सामुदायिक भवन, शौचायल निर्माण, डोम शेड, चबूतरा निर्माण नाली निर्माण सामाजिक भवन, सांस्कृतिक कलामंच बनाने माननीय विष्णु देव सायं सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति दुर्ग जिला दुर्ग के दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम व ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड से विभिन्न निर्माण कार्य को मंडी निधि से 2 करोड़ 91 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान किया।दुर्ग जिला अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों की सौगात मंडी बोर्ड निधि से ग्राम गनियारी बाजार में 4 नग कवर्ड सेट निर्माण ग्राम तीरगा वर्तमान धान खरीदी केंद्र में सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम ख़ुरसुल आदिवासी गोडपारा में सार्वजनिक भवन में शौचालय निर्माण एवं आहता निर्माण,ग्राम मचादूर में चूरामन साहू के घर से टीकम साहू के घर तक ग्राम विनायकपुर बाजार में तीन नग चबूतरा निर्माण ग्राम रसमडा जय शक्ति दुर्गौत्सव समिति के लिए डोम शेड निर्माण

ग्राम अंजोरा ख सीडी रोड निर्माण कार्य वार्ड 13,14,मंगल भवन के पास ग्राम आमटी,पुरानी बस्ती सी सी रोड निर्माण कार्य शक्ति चबूतरा से राजू राम यादव घर तक,ग्राम अंडा में धान खरीदी केंद्र में खुला चबूतरा निर्माण कार्य ग्राम बीरेझर, सार्वजनिक सामुदायिक भवन में आहता निर्माण, ग्राम मतवारी पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम धनोरा में सीसी रोड़ निर्माण कार्य विभिन्न गलियों में सीसी रोड निर्माण, ग्राम भानपुरी सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्राम पीपरछेड़ी सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम रसमडा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,ग्राम खपरी विभिन्न गलियों में नाली निर्माण कार्य ग्राम महमरा सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम कोटनी सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्राम बेलौदी शीलता मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम रूदा, विभिन्न गलियों में नाली निर्माण कार्य, खाड़ा, विभिन्न गलियों में नाली निर्माण,ग्राम भरदा, विभिन्न गलियों में सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम थनौद नाली निर्माण कार्य कोमल यादव के घर से मुख्य मार्ग तक, चंगोरी सार्वजनिक सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण कार्य भरदा, विभिन्न गलियों में सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम मासभाठ सीसी रोड निर्माण कार्य मुक्तिधाम से खुरसुल मार्ग तक ग्राम चिंगारी सीसी रोड निर्माण कार्य सार्वजनिक मां शीतला मंदिर के पास ग्राम अछोटी सार्वजनिक संस्कृतिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम जांजगीरी, सीसी रोड निर्माण कार्य नकटा तालाब से मुक्तिधाम मार्ग तक निर्माण व विकास कार्य किए जाएंगे।दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्य मंत्री व वित्त मंत्री जी को धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए कहा श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया है और हमारा संकल्प है कि-हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को संवारेंगे. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार साथ साथ अब नगरीय निकायों और पंचायतों में भी हमारी ट्रिपल इंजन सरकार है केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को भरपूर समर्थन मिल रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने सड़क और हवाई कनेक्टीविटी के साथ-साथ कई रेल परियोजनाओं की भी मंजूरी दी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में ही मोदी की गारंटी के ज्यादातर कामों को पूरा कर लिया है. सबका साथ-सबका प्रयास और सबका विकास के क्रम में दुर्ग जिले में विकास का पहिया अब तेजी से घूम रहा है। आगे श्री चंद्राकर ने कहा जन आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर हमारी सरकार पुरी प्रतिबद्धता के साथ, लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है हमारी सोच अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular