शिवराज टाइम्स दुर्ग न्यूज़ ÷ अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मंदिर तमेर पारा दुर्ग के स्वयंभू हनुमान जी के दरबार में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी हवन , नवमी में ज्योति कलश विसर्जन किया गया तथा षटकोणीय गर्भ गृह में विराजित भगवान लक्ष्मी नारायण जी सम्मुख रामनवमी पर्व अति उत्साह के साथ मनाया गया ।



समस्त आध्यात्मिक कार्य में शहर के समस्त श्रद्धालुगण एवं तमेर पारा के श्रद्धालुगण ने अपनी सहभागिता दर्ज किए । इस वर्ष के संपूर्ण चैत्र नवरात्रि में मुख्य यजमान श्री राज्यवर्धन ताम्रकार सपत्नीक शामिल हुए और मुख्य पुजारी श्री मयंक शर्मा जी थे तथा मोहल्ले के महिला भक्तगण का विशेष योगदान रहा ।

श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास तमेर पारा दुर्ग के दारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास दुर्ग एवं तमेर पारा दुर्ग के समस्त भक्त गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए । उक्त की जानकारी श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास सहसचिव द्रोण ताम्रकार अधिवक्ता के द्वारा दी गई । सादर प्रकाशनार्थ 🙏🙏
