*वाह!पुलिस वाह!भिलाई नगर :- इस लिए कहा गया हैं, कि पुलिस जब “अपनी” पर आ जाए,तो मुश्किल से मुश्किल कार्य भी आसान कर सकती हैं | लगातार मंदिरो मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर पुलिस कि तत्परता से चोर आखिर कार पकड़ा ही गया | शिवराज टाइम्स कि टीम पुलिस टीम को सलाम करती हैं |खासकर I.G. राम गोपाल गर्ग, सुख नंदन राठौर, सत्य प्रकाश तिवारी एवं उनकी विशेष टीम को|. आज प्रेस काँफ्रेस मे चोरी का खुलासा करते हुए एडिशनल S. P (ग्रामीण) सुख नंदन राठौर तथा (शहर )S.P सत्य प्रकाश तिवारी नें सिर्फ मंदिरो मे चोरी करने वाले वैशाली नगर निवासी यशवंत उपाध्याय को नगदी 1282₹ के साथ पकड़ा भिलाई से….…. *शिव राज टाइम्स*
मनोज सिंह क्राइम रिपोर्टर

