Monday, October 6, 2025
29.6 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
HomeBlogशिवराज टाइम्स:भिलाई न्यूज़ # बाइक चलाते समय हेलमेट ⛑️ अपनी बेशकीमती जीवन...

शिवराज टाइम्स:भिलाई न्यूज़ # बाइक चलाते समय हेलमेट ⛑️ अपनी बेशकीमती जीवन को बचाने हेतु अवश्य लगाए 💥अमिताभ भट्टाचार्य_

*बाइक चलाते समय हेलमेट ⛑️ अपनी बेशकीमती जीवन को बचाने हेतु अवश्य लगाए* – _अमिताभ भट्टाचार्य_ भिलाई , जैसा कि भिलाई दुर्ग शहर में विगत कई दिनों से ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान ” *नो हेलमेट ⛑️ नो पेट्रोल* ” चल रहा है जो कि खासकर युवाओं एवं नागरिकों के जन हित हेतु किया जा रहा है वह बेहद जरूरी, सराहनीय है और सार्थक भी साबित होता दिख रहा है !हालांकि कुछ पेट्रोल पंप कर्मचारी एव पेट्रोल के ग्राहक वाहन चालक भी इसे हल्के में ले रहे थे , परन्तु प्रशासन कि पुनः शक्ति एव पेट्रोल पंप मालिकों को दिए गए शक्त निर्देशों के बाद अब लापरवाही कम होती, और लोगों में जागरूकता दिख रही है !अमिताभ भट्टाचार्य ने अपनी आप बीती बताते हुए खासकर युवाओं का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि सन 2006 में उनका जबरदस्त रोड एक्सीडेंट हुआ था , और आज उनके जीवित होने का सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है कि उन्होंने उस समय *हेलमेट* ⛑️ पहन रखा था , इस वजह से उनका जीवन बच गया , हाथ में चोट आई थी , उसमें काफी सुधार है ! जबसे उनका यह वाकया हुआ था , उसके बाद सम्हलते ही उन्होंने स्कूलों ,कालेजों में जाकर युवाओं को ट्रैफिक जागरूकता का पाठ पढ़ाना आरंभ किया , और सोशल मीडिया के माध्यम से भी समय समय पर युवाओं को हेलमेट ⛑️ पहन कर बाइक चलाने हेतु जागरूक करते रहते है !उनका कहना है कि आप उस मां का हाल पूछे या देखे , जिन्होंने अपने जीवित रहते , अपने जवान बेटे को सिर्फ और सिर्फ हेलमेट ⛑️ नहीं पहनने से होने वाले रोड एक्सीडेंट में खोया है वह मां अपने जीते जी उस बात को कभी भूल नहीं पाई , वह दुख सबसे बड़ा है उन्होंने कहा कि जाने वाला तो छोटी सी गलती कर चले जाते है परन्तु उसका विलाप और दुःख घर वालों को खासकर उस मां को जिसने उन्हें जन्म दिया सारा जीवन उठाना पड़ता है !अमिताभ ने आगे कहा कि युवाओं को , आम जनता को ट्रैफिक के सभी नियमो का सदैव पालन करना चाहिए साथ ही साथ औरों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए, उन्होंने लोगो से आह्वाहन करते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा लगातार हेलमेट ⛑️ अभियान को सार्थक बना कर उनका सहयोग अपनी एवं अपने परिवार की खातिर अवश्य करे !उन्होंने चर्चा में कहा कि मै भिलाई आई आई टी से दरख्वास्त करना चाहता हूं कि जल्द ही ऐसे टेक्नीक को ऑटोमोबाइल सेक्टर हेतु लेकर आए,जिससे हेलमेट ⛑️ लगाने पर ही बाइक चालू हो , जिससे भिलाई का नाम भी दुनिया में जाना जाएगा , और लाखों लोगों कि जान बचाई जा सकेगी !वे लगातार प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर लोगों को हेलमेट कि अहमियत को समझाने में लगे है !अमिताभ भट्टाचार्य समाजसेवी राधिका नगर भिलाई मो न 9109833227

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular