गोवा में मिस इंडिया मॉडल शो में छत्तीसगढ़ की मॉडल ने बाजी मारी वर्षा क्षमा सुजैन स सामर्थ काव्य जैन ने बाजी मारी
कृष्णकांत साहू (पत्रकार): गोवा में मिस इंडिया सुपर मॉडल शो में छत्तीसगढ़ की मॉडल ने बाजी मारी वर्षा , छमा ,सुजैन, सामर्थ, काव्या जैन ने बाजी मारी। जे के सुपर मॉडल सीजन 3 मिस, मिसेज, मिस्टर और किड्स का आयोजन नॉर्थ गोवा होटल नीलम द ग्रैंड में जे के फाउंडेशन की ऑनर टी जया रेड्डी द्धारा 30 मई को शानदार आयोजन के साथ किया गया जिसमें अभिनेत्री रितु शिवपुरी जो की सेलिब्रिटी अतिथि थी।इवेंट का कॉर्डिनेट श्री मनोहर कृष्णानी ने किया! कार्यक्रम के सह प्रायोजक वेदिका टाइल्स के मालिक श्री सतीश अग्रवाल, इसके अलावा जूरी में सोनम श्रीवास्तव, ममता प्रसाद, वीवी गांधीवी, सेलिब्रिटी host (एंकर) गायक लकी' तरार , वी आई पी अतिथि प्रीती त्रिपाठी, नेहा पटेल, सविता सिंह, सौरभ पांडे,मनोहर कृष्णानी, गेस्ट ऑफ़ ऑनर कांति मौर्य,मीनू बिस्ट, कोमल सावलानी थी! कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर किया गया । जेके सुपरमॉडल सीजन 3 मिस इंडिया का कार्यक्रम इस प्रकार था कि 28 तारीख को सभी ने गोवा में सिटी टूर कराया गया 29 टाइल्स तारीख सुबह से बीच राउंड था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपना भाग लिया उसके बाद 30 तारीख की सुबह स्विमिंग पूल राउंड किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया उसके बाद शाम को 7:00 बजे फाइनल राउंड चालू हुए ट्रेडिशनल राउंड किया गया जोंकी इवेंट का तीसरा फाइनल राउंड था उसके बाद टैलेंट राउंड और गाउन राउंड था लेकिन हमारी सेलिब्रिटी गेस्ट रितु शिवपुरी जिनके पति आईसीयू मुंबई में एडमिट थे सो उन्हें जाना था उनकी फ्लाइट थी तो ज्यूरी ने फ़ैसला किया की विजेता विजेताओं का सेलेब्रिटी गेस्ट रितु शिवपुरी के हाथो से क्राउनिंग किया गया उनको विदा करने के बाद बाकी के बचे 2 राउंड टैलेंट और गाउन राउंड संपन किया गया। विनर्स में मिस वर्षा मौर्य, मिसेज प्लस छमा बंजारे , मिसेज गोल्ड सुजैन खान, मिस्टर में सामर्थ शर्मा, किड्स में काव्या जैन ये पांचों विनर रहे। फार्स्ट रनर अप मिस बी जेसविता, मिसेज गोल्ड उमा कुशवाहा और मिसेज क्लासिक भावना नथवानी और मिस्टर में कुलदीप रहे। सेकंड रनर अप मिस सरिता कुशवाहा, मिसेज गोल्ड रूचि जैन मिसेज क्लासिक पूजा महेश और मिस्टर में हर्ष सिंह राजपूत रहे। थर्ड रनर अप मिस श्वेता सिंह और सुमन बारा रही मिसेज क्लासिक कैटेगरी में किरण रात्रे और मिस्टर में अतुल रहे। इवेंट को सफल बनाने में जे के फाऊंडेशन को पॉवर बाय सतीश अग्रवाल, सभी ज्यूरी। सोनम, वी वी, ममता, होस्ट लक्की जी तरार (एंकर), इवेंट के काउडिनेटर मनोहर कृष्णानी , ग्रूमर्स राहुल हर्सिका और ऋषि, सभी का आभार व्यक्त करता है।