शनि जयंती महोत्सव 6 जून को सेक्टर 6 में : कृष्णकांत साहू (पत्रकार)
🚩 शनिजयंती महोत्सव 🚩 6 जून 2024 गुरुवार को शनेश्वर धाम शनिमन्दिर सेवा समिति द्वारा सड़क 33 सेक्टर 6 ए मार्केट के पास शनिमन्दिर परिसर में शनिजयन्ती के पावन अवसर पर आचार्य पंडित रविशंकर मिश्रा जी के सानिध्य व पंडित गोविंद प्रसाद शर्मा जी की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे गणेश पूजन , वेदी पूजन , शनिदेव जी का तेल अभिषेक , पूजा , पंच कुण्डीय यज्ञ और आरती की जाएगी दोपहर 1 बजे हवन और पूर्णाहुति व शनिदेव जी को भोग लगाने पश्चात 2 बजे से महाप्रसाद वितरण किया जाएगा संध्या 7 बजे आचार्य सुनील द्विवेदी जी ( वृंदावन वाले ) और उनकी मंडली द्वारा महाआरती एवं भजन किया जाएगा भजनसंध्या पश्चात प्रसाद वितरित किया जाएगा यह जानकारी समिति के संस्थापक सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह बबलू द्वारा दी गई साथ ही समस्त भिलाई वासियों को कार्यक्रम में आने आमंत्रण दिया है