साल के अंत में प्रदेश में होने जा रही है बहुत ही दिव्य और भव्य श्रीराम कथा
दिव्य सजावट, विद्वान धर्माचार्यों की मंगलमय उपस्थिति, भजन कीर्तन की गुंज, श्रोताओं का सैलाब,अलौकिक दृश्य का प्रदेश वासियों को बेसब्री से इंतज़ार।
आठ हजार से अधिक आयोजक परिवार, दस माह से सतत तैयारी,राम कथा होगी इतनी दिव्य और भव्य की साक्षी बनने उत्सुक है पूरा प्रदेश।
ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह (11,111) कलश , विभिन्न वाद्य यंत्रों की टोली, अद्भुत होगी श्री राम कथा की शोभायात्रा।
बेहद ही दिव्य व भव्य श्री राम कथा में पुरे प्रदेश से उमड़ेगा श्रोताओं का सैलाब।
॥जामुल॥भगवान श्री राम के ननिहाल, हमारे पावन प्रदेश छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी जामुल, जिला-दुर्ग में बेहद ही भव्य और दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शिवपुरी स्टेडियम, जामुल में दिनांक 28 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक चलेगा।
इस आयोजन में कथा व्यास सनातन धर्म और संस्कृति के अद्वितीय व्याख्याकार अनंत श्री विभूषित परम पूज्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी डॉ. राघवाचार्य जी महाराज हैं, जो श्री धाम पीठाधीश्वर, श्रीराम लला सेवा सदन, देवस्थान, रामकोट अयोध्या के अधिष्ठाता हैं।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित विद्वान धर्माचार्य, संत, महंत और कथावाचकों का भी आगमन होना है ।
आयोजन के दौरान प्रतिदिन लगभग तीस हजार 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं के कथा श्रवण के लिए आने का अनुमान है, और शोभायात्रा में लगभग एक लाख (100000) से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
–:कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:–
28 दिसंबर 2025: 11,111 ( ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह) माताओं द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों की टोली के साथ भव्य कलश यात्रा।
कलश यात्रा सुबह 11 बजे से शिवपुरी स्टेडियम जामुल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल में समाप्त होगी।
सनातन उत्सव मेला – 25 बड़े झूले व सैकड़ों दुकानों का मेला भी लगाया जाएगा।
29 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026: नौ दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन।
ईश्वर उपाध्याय




