Tuesday, December 24, 2024
spot_img
12.1 C
Delhi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeBlogसेक्टर 9 हॉस्पिटल में मेडिकल स्टॉफ में कमी को लेकर यूनियन के...

सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मेडिकल स्टॉफ में कमी को लेकर यूनियन के महामंत्री चिन्ना केश वलू के नेतृत्व में तत्काल दूर करने बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की आवश्यकता है: कृष्णकांत साहू पत्रकार

प्रेस विज्ञप्ति भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ का प्रतिनिधि मण्डल लगातार कर्मचारियों के शिकायत मिलने पर सेक्टर 9 अस्पताल का दौरा किया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं में लगातार गिरावट आई है मेडिकल स्टाफ की कमी को तत्काल दूर करने एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की आवश्यकता है भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेक्टर 9 अस्पताल में विभिन्न वार्डों एवं ओपीडी का दौरा किया प्रमुख मुद्दों कैंटीन में कूलर,ओपीडी 4B,5C,ब्लड कलेक्शन में कूलर नहीं है 9A,10A,E मे पंखे का रेगुलेटर नहीं है 10 E में कूलर ओपीडी 9B के सामने छज्जा टूट कर गिर रहा है आई सी यू क्वासलिंग के सामने पंखे नहीं चल रहे है एच 5 वार्ड में छत से लगातार पानी टपकता है यहाँ वाटर कूलर पीने का पानी नहीं है ।डॉक्टर एवं पैरामेडिकल की कमी को दूर करने के प्रयास नहीं किया जा रहा है रेगुलर डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन एवं सेमीस्किल्ड स्टाफ की शीघ्र भर्ती होना चाहिए वर्तमान में और भी डी.एन.बी डॉक्टरों की भर्ती होना चाहिए , कर्मचारियों को मेडिकल टोकन क्बुकिंग सेवा का स्लाट १० दिन से बढ़ाकर १५ दिन किया जाये | पूर्व कर्मचारियों के लिए अग्रज संवाद के द्वारा बुक करने में तकनीकी कठिनाई जो हो रही है उसे दूर की जाये | दूर दरार निजी मकानों में निवासरत कर्मचारियों को एम्बुलेंस सुविधा हेतु एंबुलेंस का दायरा बढ़ाया जाए ।संयंत्र भवन में एक्सरे मशीन को पुन चालू किया जाए ।बीएसपी कर्मियों के आश्रित रोगियों का दवाई रिपीट मेंन मेडिकल में नहीं हो रहा है इस समस्या का निराकरण हेतु सर्कुलर जारी कर शीघ्र समाधान की जाए ।सेक्टर-9 हास्पिटल के ओ.पी.डी केंटिन एवं एक्स.रे वेटिंग हाल में तत्काल कूलर की व्यवस्था की जाए ।कैंटीन में चार कूलर तत्काल लगाया जाए ।वार्डों में कई जगह टांयलेट मे दरवाज़े नहीं है ।सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।शुगर बीपी चेक कराकर कैंटीन में एकत्रित होकर नाश्ता करते हैं उनके लिए कूलर की आवश्यक है ।अन्य जगह में भी निरिक्षण प्रतिनिधि मण्डल द्वारा किया गया सभी जगह जरुरत के हिसाब से कूलर एवं ए.सी. लगाये जाये आई.सी.यू. का वेटिंगहाल वातानुकूलित सर्व सुविधा युक्त बनाया जाये | सर्जिकल वार्ड और अन्य वार्डों में मैट्ट्रेस बदलने एवं नए मैट्ट्रेस लगाया जाये | पूर्व कर्मचारी जिनका मेडिक्लेम नहीं है उन सभी मरीजों के लिए पूर्ण सुविधा एवं सर्व सुविधा चिकत्सा हेतु पेसमेकर, घुठना रिप्लेसमेंट आदि शुरू किया जाए ॥यूनियन की मांग है कि तत्काल प्रबंधन जनसुविधाएँ पर ध्यान केंद्रित करें ।एच-6 में दो एवं एच-7 में दो अतिरिक्त केबिन कर्मचारियों के लिए दे।यूनियन की माँग है कि यह सभी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित कर तत्काल व्यवस्था की जाए ।भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी लगातार उत्पादन में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं फिर भी उन कर्मचारी एवं उनके परिवार के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया प्रबंधन का समझ से परे है । आज सेक्टर 9 अस्पताल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ विभाग दौरा में यूनियन की ओर से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष सन्नीईपपन ,संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, गौरव कुमार,सचिव वेंकट रमैय्या, संजय कुमार साकुरे, पूरन लाल साहू,सुबोधित सरदार,सुधीर गडेवाल,भागीरती चंद्राकर ,राजीव सिंह ,वेकट राव उपास्तिथ थे |

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular