//छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के त्रैवार्षिक आम चुनाव-2025 के आम चुनाव की धोषणा//
छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के त्रैवार्षिक आम चुनाव-2025 के आम चुनाव की धोषणा के साथ मतदाता सूची का प्रकाशन आज दिनांक 20/12/2025 को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमचंद देवांगन मोबाईल नंबर- 9893079224 की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यक्रम स्थलः- सामुदायिक भवन (बड़ा शिव मंदिर ) पांच बिल्डिंग दुर्ग (छ0ग0) में किया गया।



उक्त चुनाव में अध्यक्ष-1,उपाध्यक्ष-1,सचिव-1 कोषाध्यक्ष-1 संयुक्त सचिव-1 पद का निर्वाचन होगा। मतदान का समय दिनांक 25/12/2025 दिन गुरूवार को दोपहर 12.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे रहेगा।
धोषणा अनुसार छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के त्रैवार्षिक आमचुनाव एवं आमसभा दिनांक 25/12/2025 गुरूवार को आयोजित है। मतदाता चुनाव प्रकाशन के दौरा संगठन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मेधनाथ यादव, प्रदेश संयोजक ब्रम्हदेव पटेल, प्रदेश महामंत्री लखन लाल साहू, कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुरूप साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, एवं मेधदत्त साहू उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संगठन के चुनाव कार्यक्रम मीडिया प्रभारी भानु प्रताप यादव द्वारा दिया गया।

