Thursday, November 20, 2025
21.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeधरना प्रदर्शनशिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ #12 दिन का ऐतिहासिक धरना लाया रंग: भिलाई...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ #12 दिन का ऐतिहासिक धरना लाया रंग: भिलाई में महिलाओं की जीत, रिहायशी इलाके से हटी शराब भट्टी; जनशक्ति के आगे प्रशासन ने लिया यू-टर्न

*12 दिन का ऐतिहासिक धरना लाया रंग: भिलाई में महिलाओं की जीत, रिहायशी इलाके से हटी शराब भट्टी; जनशक्ति के आगे प्रशासन ने लिया यू-टर्न* भिलाई, [ 8 अक्टूबर 2025]भिलाई के वार्ड 51 शिवाजी नगर अटल आवास के सामने में विदेशी कंपोजिट मदिरा दुकान (शराब भट्टी) को रिहायशी इलाके से दूर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर चल रहा 12 r संघर्ष निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं ने लगातार 12 दिनों तक शांतिपूर्ण धरना दिया, जिसके बाद नगर पालिक निगम भिलाई को जनहित में बड़ा फैसला लेना पड़ा।यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब शराब भट्टी को जोन-04, , वार्ड-51 शिवाजी नगर के एक रिहायशी क्षेत्र के पास खोलने का प्रस्ताव आया। क्षेत्र की महिलाओं ने अपने बच्चों के भविष्य और सुरक्षा को देखते हुए इसका कड़ा विरोध किया और एकजुट होकर धरने पर बैठ गईं।’आप’ नेता जसप्रीत सिंह लगातार 12 दिनों तक महिलाओं के साथ डटे रहे। उन्होंने हर जगह संबंधित अधिकारियों को पत्र सौंपे और मोहल्लेवासियों को लेकर सांसद विजय बघेल को भी ज्ञापन दिया, जिसके बाद सांसद महोदय ने भट्टी को वहां न खुलने देने का आश्वासन दिया। महिलाओं ने दिन-रात एक कर दिया कि उनके मोहल्ले में शराब भट्टी न खुल पाए।महिलाओं के अथक प्रयास और जन दबाव के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा। नगर पालिक निगम भिलाई के संकल्प क्रमांक 04(अमध्य) के अनुसार, शराब भट्टी को प्रस्तावित स्थान से हटाकर ‘स्टेडियम’ में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। निगम द्वारा वार्ड 51 की जनता के हित में लिए गए इस सार्थक फैसले का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया है।देर रात यह खबर मिलते ही महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने मिठाई बांटकर इस जीत का जश्न मनाया और बच्चों के सुरक्षित भविष्य पर संतोष व्यक्त किया।इस शांतिपूर्ण धरने को समर्थन देने वालों में आम आदमी पार्टी के अमजद अली, के ज्योति, मेहरबान सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, अविनाश, बलविंदर सिंह, रऊफ अंसारी, डॉ एक अग्रवाल, सोनू यादव, मनीष, और जसप्रीत सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

शिवराज टाइम्स की टीम आप सभी इस संघर्ष में लगे जननेता एवं जनता को बधाई प्रेषित करता है 💐

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular