Thursday, November 20, 2025
26.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeमहाविद्यालय खबरशिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # स्टूडेंट्स ने वेस्ट को बनाया बेस्ट, क्रिएट...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # स्टूडेंट्स ने वेस्ट को बनाया बेस्ट, क्रिएट कर दिया इनोवेटिव और क्रिएटिव आर्ट -कल्याण कॉलेज

स्टूडेंट्स ने वेस्ट को बनाया बेस्ट, क्रिएट कर दिया इनोवेटिव और क्रिएटिव आर्ट -कल्याण कॉलेज में लगा ‘क्रिएटिव आर्ट वर्क’ भिलाई। एजुकेशन हब भिलाई के कल्याण कॉलेज में स्टूडेंट्स ने वेस्ट से बेस्ट मटेरियल को बनाकर नवाचार का परिचय दिया है। बॉटनी डिपार्टमेंट के बच्चों ने ‘क्रिएटिव आर्ट वर्क्स’ का आयोजन किया। इसमें अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी सामग्री बनाकर एग्जीबिशन लगाया गया। एग्जीबिशन में बच्चों की प्रतिभा की खूब प्रशंसा हुई। इसमें बच्चों ने कमाई भी की। कॉलेज में साइंट फैकल्टी के हेड और बॉटनी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ.गुणवंत चन्द्रौल ने कहा कि ऐसा एग्जीबिशन हर साल लगाया जाता है।

एग्जीबिशन से पहले एक्सपर्ट्स से बच्चों की बाकायदा ट्रेनिंग भी कराई जाती है। ताकी बच्चें क्रिएटिव बन पाए। इससे इनोवेटिव बच्चें और अधिक उत्कृष्ट सामग्री का निर्माण कर पाए। कॉलेज स्थित बॉटनी विंग की गैलरी में आयोजित ‘क्रिएटिव आर्ट वर्क्स’ का आयोजन दो दिनों तक किया गया। इसमें प्रमुख रूप वेस्ट आइसक्रीम कप से पेपर वेट, प्रीमियम वाइन के एमटी बॉक्स से फ्लावर पॉट, फिनायल की वेस्ट बॉटल से मनी प्लांट पॉट, पेपर और ग्लाइडर शीट से झूमर, कलर्ड लैंप, पेपर और मौली धागा से दिवाली के लिए सजावटी आइटम, जूट से पैन स्टैंड, वेस्ट क्लॉथ से ट्री पॉट, आइसक्रीम के वेस्ट कप से अगरबत्ती और धूपबत्ती स्टैंड को कलात्मक ढंग से बनाया गया। इसके अलावा स्टूडेंट्स द्वारा सीमेंट, थर्माकोल, जूट, वॉल पुट्टी, ऊन, आइसक्रीम स्टीक, कांच और प्लास्टिक बॉटल आदि ऐसे अनुपयोगी वस्तुओं को सुंदर और आकर्षक ढंग से आकार देकर बहुपयोगी और मनमोहन रूप से सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विनय शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की क्रिएटिविटी में निखार आता है। उन्होंने कहा कि अन्य डिपार्टमेंट में भी ऐसे क्रिएटिव और इनोवेटिव इवेंट होने चाहिए ताकि स्टूडेंट स्टडी के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं में निपुण हो सके। दो दिवसीय एग्जीबिशन में बॉटनी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका साहू, पंकज कुमार जैन, मनमीता सिंह राजपूत, राकेश साहू, गुलेश्वरी साहू, ललीता की उल्लेखनीय भूमिका रही। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीनियर प्रोफेसर और कॉमर्स फैकल्टी के हेड डॉ.सलीम अकील, आर्ट्स फैकल्टी के हेड डॉ.लखन चौधरी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.ईश्वर सिंह बरगाह, डॉ.बनीता सिन्हा व अन्य फैकल्टी, डिपार्टमेंट के प्रोफेसर, कर्मचारी, स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। -फूड स्टॉल में रही भीड ‘क्रिएटिव आर्ट वर्क्स’ में फूड स्टॉल भी लगाया गया। इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन में चीला, फरा और आलू गुंडा से लेकर चाइनीज डिश को बच्चों ने बनाया। यहां स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों को खाने खूब भीड़ लगी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular