Monday, October 6, 2025
32.9 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
HomeBlogशिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़# हेरिटेज स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस,साथ ही कलमकारों...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़# हेरिटेज स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस,साथ ही कलमकारों का किया सम्मान🌐 कृष्णकांत साहू पत्रकार

हेरिटेज स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,शिक्षकों के साथ ही देश के चौथे स्तंभ का किया गया सम्मानभिलाई। नगर के बायपास रोड पर स्थित हेरिटेज इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल मेंशिक्षक दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि एवंक्षत्रिय कल्याण सभा के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह थे। कार्यक्रम कीअध्यक्षता जिला भाजपा भिलाई के अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने की।कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र परमाल्र्यापण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान हेरिटेज इंटरनेशनलपब्लिक स्कूल के संचालक बृजमोहन उपाध्याय ने मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंहएवं कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन के साथ ही विद्यालय के सभीशिक्षकों का स्वागत किया।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह औरभाजपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने स्कूल के सभी शिक्षकों का श्रीफल वप्रशस्तिपत्र और उपहार प्रदान कर जहां सम्मान किया गया वही समाज को दिशादिखलाने वाले देश के चौथे स्तंभ के कलमकारों का भी सम्मान कार्यक्रम मेंशामिल अतिथियों व स्कूल के संचालक बृजमोहन उपाध्याय ने सम्मान किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुएकहा कि शिक्षकों का महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक है, एक शिक्षक ही ऐसेहै जो हमे ज्ञान प्रदान करते है और ये ज्ञान हमें दुनिया में सफल और अलगपहचान बनाने के साथ ही हमें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाती है। इसके साथ हीदुनिया से संघर्ष करने में हमारी अहम भूमिका निभाता है।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला भाजपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन नेकार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जो शिक्षक समाज निर्माण और राष्ट्रके भविष्य को गढऩे का कार्य कर रहे है,वह बहुत ही काबिल तारीफ है, ऐसेगुरूजनों का सम्मान करने का आज हमें अवसर पर प्रदान हुआ है,इसके लिए मैँस्कूल के संचालक बृजमोहन उपाध्याय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।आज हम सब जो भी है और जिस ओहदे पर है, वह सब हमारे गुरूजनों की ही देनहै। आज कही न कही केन्द्र सरकार और राज्य सरकार व हमारे स्थानीयजनप्रतिनिधि रिकेश सेन शिक्षकों का सम्मान करने पहल कर रहे है। आज हमारेविधायक रिकेश सेन अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों कोउपहार प्रदान कर सम्मानित करने का कार्य कर रहे है, उसी कडी में आज यहांभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।इस दौरान हेरिटेज स्कूल के संचालक बृजमोहन उपाध्याय ने कहा कि इस स्कूलका निर्माण मैँ उस समय किया जब यहां एक अच्छे स्कूल की आवश्यता महसूस कीजा रही थी। हमारे यहां शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिया जाता है।केन्द्र और राज्य सरकार शिक्षकों व छात्रों के हित के साथ ही हर क्षेत्रमें बहुत ही अच्छा काम कर रही है। हम चाहते है कि हम रहे ना रहे पर देशमें भाजपा की सरकार हमेशा रहे। श्री उपाध्याय ने आगे कहा कि हमने अपनेविद्यालय में बच्चों के शिक्षा के लिए उच्च शिक्षित और व्यवहारिकशिक्षकों को रखा गया है, जो बच्चों को बहुत ही अच्छी शिक्षा प्रदान कररहे है जिसके कारण बोर्ड परीक्षाओं में बहुत ही अच्छा परिणाम आता है,जिसके कारण आज नगर में हमारे विद्यालय की एक अलग पहचान बनी है,इसमे हमारेसभी स्टाफ और हमारे मीडिया बंधुओं का योगदान है।000

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular